Home Breaking News उत्तर प्रदेश : पहले नाम बदल कर की कोर्ट मैरिज, बाद में...

उत्तर प्रदेश : पहले नाम बदल कर की कोर्ट मैरिज, बाद में निकाह कर बदला युवती का धर्म

उत्तर प्रदेश : पहले नाम बदल कर की कोर्ट मैरिज, बाद में निकाह कर बदला युवती का धर्मबागपत जिले के एक गांव की एक महिला को धोखा देकर धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने पहले महिला का नाम बदलकर कोर्ट मैरिज कर लिया, फिर महिला को मुजफ्फरनगर ले गया और उसके साथ मारपीट कर धर्म परिवर्तन कराया।UP: नाम बदलकर की कोर्ट मैरिज, बाद में निकाह कर बदला युवती का धर्म

  1. यूपी के बागपत जिले में एक गांव की महिला से मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर कोर्ट मैरिज कर ली
  2. मुजफ्फरनगर जाकर शादी की, महिला का आरोप है कि उसका धर्म परिवर्तन कराया गया
  3. महिला ने बागपत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
  4. पुलिस ने धर्म परिवर्तन की धाराओं के तहत आरोपी युवक को जेल भेज दिया है

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव की महिला से एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर पहले तो कोर्ट मैरिज कर ली। उसके बाद मुजफ्फरनगर ले जाकर निकाह कर लिया। महिला का आरोप है कि उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। महिला ने इसकी शिकायत बागपत कोतवाली में दर्ज करायी है जिसके बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन की धाराओं में आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव का एक युवक जो अपना नाम कपिल बताता था उसके साथ उसने 2011 में मेरठ जाकर कोर्ट मैरिज की थी। कुछ समय बाद युवक उसको मुजफ्फरनगर के फुलत गांव ले गया और दबाव बनाकर उसके साथ निकाह किया। मुजफ्फरनगर जाकर उसको पता चला कि युवक मुस्लिम है और पहले से तीन बच्चों का पिता है। महिला का आरोप है कि उसको जबरन बंधक बनाकर रखा गया और जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन भी कराया गया।

पूनम से राबिया बनाया

महिला का आरोप है कि पूनम से उसका नाम बदलकर राबिया रख दिया गया। उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित महिला ने बताया कि मुजफ्फरनगर में एक गैंग सक्रिय है जो हिन्दू युवतियों को फंसाता है और उनका धर्म परिवर्तन करता है। उसको यह बात मुजफ्फरनगर जाकर ही पता चली थी। महिला जब बागपत पहुंची तो इसकी शिकायत बागपत कोतवाली में की। मामला संज्ञान में आने के बाद बागपत पुलिस ने आरोपी कपिल उर्फ कामिल को धर्म परितवर्तन की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ बागपत अनुज मिश्र का कहना है कि महिला द्वारा बागपत कोतवाली पर शिकायत की गयी थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कारवाई की गयी है। मामले की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश : पहले नाम बदल कर की कोर्ट मैरिज, बाद में निकाह कर बदला युवती का धर्म
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

उत्तर प्रदेश : पहले नाम बदल कर की कोर्ट मैरिज, बाद में निकाह कर बदला युवती का धर्म