Home Breaking News 15 फरवरी तक बाईपास के वाहन ऊपर चढ़कर पहुंचेंगे मोदीनगर

15 फरवरी तक बाईपास के वाहन ऊपर चढ़कर पहुंचेंगे मोदीनगर

देहरादून बाईपास पर बराल परतापुर गांव की ओर सर्विस रोड पर दो तरफ के वाहन गुजारने का झंझट खत्म होने वाला है। उम्मीद है कि 15 फरवरी तक देहरादून बाईपास पर बनाए जा रहे रैंप का काफी काम हो जाएगा। जिससे मोदीनगर की तरफ जाने वाहनों को भेजने में सहूलियत होगी। 15 फरवरी तक बाईपास के वाहन ऊपर चढ़कर पहुंचेंगे मोदीनगरवाहन रैंप पर चढ़ाकर मोदीनगर की तरफ जाने के लिए नीचे उतार दिया जाएगा। इससे बाईपास पर जाम की समस्या में कमी आएगी और एक पतली सर्विस रोड से दो तरफ के वाहन निकालने की तकलीफ से बचा जा सकेगा।15 फरवरी तक बाईपास के वाहन ऊपर चढ़कर पहुंचेंगे मोदीनगरदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लिए परतापुर तिराहे पर इंटरचेंज निर्माणाधीन है। इसके तहत दो रैंप व एक लूप बन रहा है। लूप तो लगभग तैयार हो गया है। इससे वाहन जाने लगे थे, इसलिए ब्रेकर रख दिया गया है। गुरुवार से इस पर डामर की अंतिम परत का काम शुरू होगा। दोनों किनारे वाहनों को गिरने से बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे ओवरब्रिज से मोदीनगर की तरफ वाहनों को भेजने वाले रैंप का काम चल रहा है।

Must Read

15 फरवरी तक बाईपास के वाहन ऊपर चढ़कर पहुंचेंगे मोदीनगर