Home Breaking News जल्द अंडरपास से गुजरेंगे दिल्ली से आने वाले वाहन

जल्द अंडरपास से गुजरेंगे दिल्ली से आने वाले वाहन

बारिश से प्रभावित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के मिट्टी भराव के कार्य के बाद अब परतापुर इंटरचेंज पर काम जारी है। निर्माण कंपनी जीआर इंफ़्रा का दावा है कि एक सप्ताह के अंदर वाहन अंडरपास से गुजरने लगेंगे। जिससे दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उन्हें चार किलोमीटर आगे जाकर नहीं लौटना पड़ेगा। इस समस्या को एक सप्ताह पहले अमर उजाला ने उठाया था।

एक्सप्रेसवे को जल्द पूरा करने के लिए जीआर इंफ्रा के इंजीनियरों ने दिन-रात कार्य छेड़ रखा है। बरसात के चलते खेतों में जलभराव होने से फिलहाल मिट्टी भराव का कार्य बाधित है। इसके अतिरिक्त परतापुर इंटरचेंज पर जल्द ही दूसरे अंडरपास के बराबर से सर्विस रोड बनने पर हरिद्वार व मेरठ से आने वाले वाहन अंडरपास से गुजरेंगे।

जीआर इंफ्रा के मैनेजर मनोज बैरवा का कहना है कि बरसात और लोगों की समस्या के मद्देनजर कार्य दिन-रात चालू है। वहीं, जल्द मिटटी भराव करने के बाद सर्विस रोड और अंडरपास के आगे की सड़क दुरुस्त कर दूसरा अंडरपास खोल दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले परतापुर तिराहे पर गोल चक्कर बनाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहनों को बिगबाइट से यूटर्न नहीं लेना पडे़गा।

Must Read

जल्द अंडरपास से गुजरेंगे दिल्ली से आने वाले वाहन