Home Breaking News मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर दिखा कोरोना का असर,12 हजार वाहनों...

मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर दिखा कोरोना का असर,12 हजार वाहनों की आई कमी

मेरठ में कोरोना काल की वजह से लगे लाकडाउन का चारों ओर असर देखा जा रहा है। वहीं मोदीपुरम में हाईवे-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा भी इससे अछूता नहीं है। अन्य दिनों की अपेक्षा वर्तमान में टोल प्लाजा से निकले वाले वाहनों में 11 से 12 हजार की कमी दर्ज की गई है। जबकि महज 4 से 5 हजार वाहन ही टोल प्लाजा को पार कर रहे हैं। जबकि लाकडाउन से पहले तक वाहनों के निकलने का यह आंकड़ा 16 से 17 हजार तक था।मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर दिखा कोरोना का असर,12 हजार वाहनों की आई कमीसिवाया टोल प्लाजा पर 12 लेन हैं, जो सभी फास्टैग हैं। दोनों साइड की छह-छह लेन से सामान्य दिनों में 24 घंटे के भीतर 16 से 17 हजार वाहन टोल प्लाजा से गुजरते थे। मगर, पिछले बीस दिनों से कोरोना का बढ़ता दायरा होने से वाहनों का यह आंकड़ा वर्तमान में 3 से 5 हजार वाहनों तक ही सिमट कर रह गया है। निजी वाहन समेत अन्य अधिकांश वाहन पूरी तरह से बंद चुके हैं। वहीं हाईवे से गुजरने वाले मालवाहक वाहन ही उत्तराखंड़ आ जा रहे हैं।मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर दिखा कोरोना का असर,12 हजार वाहनों की आई कमीटोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप चौधरी, प्रबंधक अनुज सोम आदि का कहना है कि टोल प्लाजा पर दिन-रात एंबुलेंस मरीजों को लेकर निकलती रहती हैं। एंबुलेंस की आवाज सुनकर मानों कलेजा फट जाता है। कहते हैं कि सांसों को बचाने में तो अब बस भगवान का ही सहारा है।

Must Read

मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर दिखा कोरोना का असर,12 हजार वाहनों की आई कमी