हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की यातायात प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी ने मंगलवार को हापुड़ के ततारपुर ओवर ब्रिज के पास जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जहां नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के चालान कर पटाखा छोड़ने वाली एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी यातायात पुलिस ने सीज किया। पुलिस ने टू व्हीलर, फोर व्हीलर समेत ट्रकों, केंटरों के कागजातों को भी चेक किया।टीआई मनु चौधरी ने देहात क्षेत्र के ततारपुर गोल चक्कर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर वाहनों को रोककर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी सीज किया।
Previous articleगौवध अधिनियम में वांछित का पकड़ाNext articleदुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा
.
News Source: https://ehapurnews.com/violent-checking-drive-motorcycle-with-crackers-seized/