Home Breaking News SBI ने वीडियो KYC के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा,...

SBI ने वीडियो KYC के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा, YONO App से घर बैठे ऐसे खोलें खाता

अब आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO के जरिए घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से बचत खाता (सेविंग अकाउंट) खुलवा सकते हैं। बैंक ने शुक्रवार को योनो ऐप के जरिए अपने ग्राहकों को यह सहूलियत देने का ऐलान किया है। SBI ने वीडियो KYC के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा, YONO App से घर बैठे ऐसे खोलें खाताबैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह पहल आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और चेहरे से पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी (फेशियल रिग्निशन टेक्नोलॉजी) पर आधारित है। यह संपर्करहित और कागजरहित प्रक्रिया है। बैंक ने कहा है कि इस सुविधा का लाभ ऐसे लोग उठा सकते हैं, जो SBI में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं।  SBI ने वीडियो KYC के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा, YONO App से घर बैठे ऐसे खोलें खाताप्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा है, ”यह ग्राहकों की सेफ्टी, वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला और किफायती कदम है। हमारा मानना है कि इस पहल से मोबाइल बैंकिंग को एक नई दिशा मिलेगी और ग्राहक अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल माध्यमों का ज्यादा-से-ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे।”

Must Read

SBI ने वीडियो KYC के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा, YONO App से घर बैठे ऐसे खोलें खाता