हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गणतंत्र दिवस पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। कार्यक्रमों के साथ-साथ मार्गों, चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान भी चलाया हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस सुबह 6:00 बजे पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगी और सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम आदि संपन्न कराए जाएंगे।बताते चलें कि हापुड़ पुलिस और यातायात पुलिस मिलकर गणतंत्र दिवस के चलते जनपद हापुड़ के विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों से चेकिंग अभियान चला रही है और वाहनों की तलाशी भी पुलिस ले रही है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Previous articleवांछित चोर को चाकू सहित दबोचाNext articleधौलाना औद्योगिक क्षेत्र को जल्द मिलेंगी दमकल की दो गाड़ियां
.
News Source: https://ehapurnews.com/police-will-keep-a-tight-vigil-on-republic-day/