वांछित चोर को चाकू सहित दबोचाहापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 02 फैन बैल्ट व एक अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी मोती कालोनी का शाहरुख है।पुलिस ने आरोपी जेल भेज दिया है।
Previous articleमारपीट में पुलिस ने तीन पकड़ेNext articleVIDEO: गणतंत्र दिवस पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा
.
News Source: https://ehapurnews.com/wanted-thief-caught-with-knife/