Home Breaking News पर्यटन स्थल पर भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी थी, हिमाचल में...

पर्यटन स्थल पर भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी थी, हिमाचल में 13 दिन में एक्टिव केस हुए दोगुने, इस सीजन में पहुंचे 5 लाख पर्यटक

फोटो शिमला के लक्कड़ बाजार में 19 जुलाई को खींची गई थी। बड़ी तादाद में टूरिस्ट पहुंचने से यहां ट्रैफिक जाम हो गया था।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है. इसके बाद भी पर्यटन स्थल पर भीड़भाड़ जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत कई पर्यटक राज्यों में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। कोरोना नियमों में ढील के बाद इस साल जुलाई तक देश भर से करीब 5 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे। अधिकांश पर्यटक गर्मियों (मार्च-जून) में आते हैं। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक जुलाई में हर साल होटल बुकिंग 25 से 30 फीसदी ही रह जाती है, लेकिन इस साल यह 70 से 100 फीसदी थी.

पर्यटन स्थल पर भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी थी, हिमाचल में 13 दिन में एक्टिव केस हुए दोगुने, इस सीजन में पहुंचे 5 लाख पर्यटक

देश भर से हिमाचल घूमने आए यात्रियों का असर यहां दिखने लगा है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 दिनों में एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। 28 जुलाई को 953 एक्टिव केस थे, जो 9 अगस्त तक बढ़कर 2,086 हो गए। यहां अब तक संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 3,500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सीएम जयराम ठाकुर ने जताई चिंता
13 दिन में एक्टिव केस दोगुने होने से राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी चिंतित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि हिमाचल में संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर चर्चा होगी। हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसी होने वाली है।

फोटो शिमला के लक्कड़ बाजार में 19 जुलाई को खींची गई थी। बड़ी तादाद में टूरिस्ट पहुंचने से यहां ट्रैफिक जाम हो गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा था- तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी
13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. इसमें असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। इस दौरान मोदी ने तीसरी लहर पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा था कि हिल स्टेशन, बाजार में बिना मास्क के भारी भीड़ जमा होना और प्रोटोकॉल की अनदेखी करना सही नहीं है. यह हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग तंग छाती से बोलते हैं कि वे तीसरी लहर आने से पहले आनंद लेना चाहते हैं। लोगों को समझना होगा कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी।

पर्यटन स्थल पर भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी थी, हिमाचल में 13 दिन में एक्टिव केस हुए दोगुने, इस सीजन में पहुंचे 5 लाख पर्यटक
पर्यटन स्थल पर भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी थी, हिमाचल में 13 दिन में एक्टिव केस हुए दोगुने, इस सीजन में पहुंचे 5 लाख पर्यटक
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

पर्यटन स्थल पर भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी थी, हिमाचल में 13 दिन में एक्टिव केस हुए दोगुने, इस सीजन में पहुंचे 5 लाख पर्यटक