Home Breaking News नीतियों में बदलाव से भारत में वाट्सएप को लग सकता है झटका,...

नीतियों में बदलाव से भारत में वाट्सएप को लग सकता है झटका, पूरी दुनिया में हो रहा है विरोध

वाट्सएप ने आठ फरवरी से अपनी नीतियों में बदलाव की घोषणा की है। इसका दुनियाभर में विरोध हो रहा है। भारत में भी यूजर नाराज हैं। इंटरनेट मीडिया लोकल र्सिकल के एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि देश के 15 फीसद यूजर वाट्सएप से पूरी तरह किनारा करने का मन बना चुके हैं, जबकि 36 फीसद लोग एप का इस्तेमाल न्यूनतम करने का इरादा रखते हैं। दुनियाभर में वाट्सएप के दो अरब से ज्यादा यूजर हैं। भारत में सर्वाधिक 40 करोड़ से ज्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं।नीतियों में बदलाव से भारत में वाट्सएप को लग सकता है झटका, पूरी दुनिया में हो रहा है विरोधमैसेजिंग चैट के विकल्पों पर विचार कर रहे लोग

नई नीति के अंतर्गत वाट्सएप और फेसबुक यूजर से संबंधित सूचनाओं का इन प्लेटफार्म पर होने वाले कारोबार और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता के साथ साझा कर सकते हैं। इस मामले में आप किन कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं?

Must Read

नीतियों में बदलाव से भारत में वाट्सएप को लग सकता है झटका, पूरी दुनिया में हो रहा है विरोध