Home Breaking News Women's Boxing: खूब लड़ी मैरीकॉम, ओलंपिक के आखिरी मैच में हार से...

Women’s Boxing: खूब लड़ी मैरीकॉम, ओलंपिक के आखिरी मैच में हार से टूटा सपना

Women's Boxing: खूब लड़ी मैरीकॉम, ओलंपिक के आखिरी मैच में हार से टूटा सपना
marry kom

भारत की स्टार खिलाड़ी मैरीकॉम 21 किग्रा. फ्लाईवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया (Ingrit Valencia) से हार गईं।

टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल में सबसे ज्यादा अनुभव रखने वाली भारत की स्टार खिलाड़ी बाक्सर मैरी कॉम  (Mary Kom) ने अपने खेल से अभी तक सभी को प्रभावित किया। बृहस्पतिवार को हुए 21 किग्रा. फ्लाईवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में वह कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया (Ingrit Valencia) से हार गईं। जिसके बाद वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं। खबर यह भी है कि मैरीकॉम का यह अंतिम ओलंपिक गेम था।

जानकारी के अनुसार 21 किग्रा. फ्लाईवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं। वहीं, मैरीकोम से दो जज ही प्रभावित हुए। मैरीकोम के इस तरह प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर लगा है।

marry kom

मैरीकॉम की आंखों में आ गए आंसू

मैच हारने के बाद मैरीकॉम ने विजेता खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया को गले लगाकर बधाई दी। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए। 38 वर्षीय मैरीकॉम का यह अंतिम ओलंपिक माना जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर मैरी को अच्छा खेलने पर बधाई दे रहे हैं। लोग उनके खेल के जजबे को सलाम कर रहे हैं। 

मैरीकॉम छह बार विश्व विजेता रह चुकी हैं। उनके जीवन के संघर्ष, कठनाईयों में खेल भावना को लेकर बायोपिक भी बन चुकी है। जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा ने अभिनय किया है। 

Women's Boxing: खूब लड़ी मैरीकॉम, ओलंपिक के आखिरी मैच में हार से टूटा सपना
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

Women's Boxing: खूब लड़ी मैरीकॉम, ओलंपिक के आखिरी मैच में हार से टूटा सपना