Home Breaking News दुकानदारों के लिए काम की खबर : अपनी दुकान को बनाएं डिजिटल,...

दुकानदारों के लिए काम की खबर : अपनी दुकान को बनाएं डिजिटल, 8800156243 पर करें कॉल

दुकानदारों के लिए काम की खबर : अपनी दुकान को बनाएं डिजिटल, 8800156243 पर करें कॉल
Mswipe डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देन के लिए लेकर आया है लाइफटाइम फ्री कार्ड स्वाइप मशीन। Mswipe कार्ड स्वाइप मशीन या EDC मशीनें सुरक्षित हैं और सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही क्यूआर कोड स्कैन से पेमेंट स्वीकार करती हैं

कोरोना काल में लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन को ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं। नेट बैंकिंग, क्यूआर कोड व क्रेेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी एक तो आसान है साथ ही यह सुरक्षित भी है। आजकल ज्यादातर दुकानदार डिजिटल तरीके से पेमेंट ले रहे हैं। इस तरीके से पेमेंट लेने के बाद दुकानदारों को एक तो पैसों का हिसाब किताब रखने में आसानी होती है साथ ही उन्हें अपने पास ज्यादा कैश रखे होने का डर भी नहीं होता। 

mswipe

दरअसल आजकल लोग ज्यादा कैश अपने साथ नहीं रखते। लोग चाहते हैं हर दुकान पर उनके मोबाइल या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो जाए। हालांकि दुकानदार अपने पास क्यूआर कोड के पेमेंट का ऑप्शन तो रखने लगे हैं, लेकिन कार्ड स्वाइप मशीन न होने के कारण ज्यादातर ग्राहक परेशान होते हैं। दरअसल कार्ड स्वाइप मशीनों पर मंथली चार्ज लगने के कारण दुकानदार इन्हें रखने से बचते हैं, लेकिन अब दुकानदारों की इस परेशानी का हल डिजिटल पेमेंट कंपनी Mswipe ने निकाल लिया है। इसके साथ ही कंपनी दुकानदारों को कमाई का मौका भी दे रही है।

महज 1770 रुपये में स्वाइप मशीन

Mswipe डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देन के लिए लेकर आया है लाइफटाइम फ्री कार्ड स्वाइप मशीन। Mswipe कार्ड स्वाइप मशीन या EDC मशीनें सुरक्षित हैं और सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही क्यूआर कोड स्कैन से पेमेंट स्वीकार करती हैं। कंपनी ऑफर के तहत अपनी सबसे सस्ती ईपॉस Mswipe Express मशीन महज 1770 रुपये में दे रही है। खास बात यह है कि यह लाइफ टाइम फ्री है यानि इस मशीन पर किसी तरह का कोई रेंट नहीं है। इस मशीन की कीमत लगभग साढ़े चार हजार रूपये है, लेकिन ऑफर के तहत कंपनी इसे 1770 रुपये में दे रही है।

10 हजार रुपये की लिमिट के साथ कैश कार्ड फ्री

इस मशीन के साथ एक कैशबैक फ्री कार्ड भी दिया जा रहा है। 10 हजार रुपये महीने की लिमिट के साथ मिलने वाले इस कार्ड पर कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं देना है। इस कार्ड को आप डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिनी एटीएम से करें कमाई

इसके अलावा कंपनी Mswipe Express G2 Freedom नाम से भी एक ईपॉस मशीन ऑफर करती है, इसकी कीमत 2360 रुपये है। इस मशीन का बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी दुकान को मिनी एटीएम बनाकर कमाई कर सकते हैं। प्रति ट्रांजेक्शन आप 8 रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी दुकान पर पेमेंट के लेनदेन के लिए भी इस मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मशीन की कीमत 4500 रुपये है, लेकिन फिलहाल कंपनी इसपर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद यह महज 2360 रुपये की पड़ेगी।

इसके अलावा भी कंपनी कई अन्य मशीनें भी मुहैया करा रही है। जिसे दुकानदार अपने बिजनेस के हिसाब से ले सकते हैं।  किसी भी POS मशीन की खरीदारी के लिए संपर्क करें : 8800156243, 9625204069, 9540747618 

POS ATM मशीन लगाने के फायदे ?

आजकल लोग ज्यादातर कैश अपने साथ नहीं रखते हैं। ग्राहक डिजिटल मोड से पेमेंट करना चाहते हैं, लेकिन कई बार दुकानों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा न होने के कारण वे दुकान से वापस लौट जाते हैं। इससे ग्राहक टूट जाता है। ऐसे में यदि आप पीओएस मशीन लगाते हैं तो ग्राहकों को DEBIT CARD , CREDIT CARD के साथ ही UPI और QR के माध्यम से भी पैसे ले पाओगे ।

दुकानदारों के लिए काम की खबर : अपनी दुकान को बनाएं डिजिटल, 8800156243 पर करें कॉल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

दुकानदारों के लिए काम की खबर : अपनी दुकान को बनाएं डिजिटल, 8800156243 पर करें कॉल