Home Breaking News काम को मिली और गति, परतापुर तिराहा इंटरचेंज पर श्रमिक और मशीनों...

काम को मिली और गति, परतापुर तिराहा इंटरचेंज पर श्रमिक और मशीनों की संख्‍या बढ़ी

काम को मिली और गति, परतापुर तिराहा इंटरचेंज पर श्रमिक और मशीनों की संख्‍या बढ़ी

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लिए परतापुर तिराहे पर इंटरचेंज निर्माणाधीन है। इसका कार्य तेज करने के लिए अब कार्यदायी कंपनी ने ताकत झोंकी है। बुधवार को यहां पर मशीनों की संख्या बढ़ा दी गई। इससे कार्य ने रफ्तार पकड़ ली। आरई वाल समेत अन्य कार्य समयसीमा में पूरे हो जाएं इसलिए श्रमिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि हाल में रात में काम करने में अभ्यस्त 10 इंजीनियर बाहर से बुलाए गए थे। इनमें से कुछ इंजीनियर परतापुर तिराहे पर तैनात रहेंगे। वहीं एक माह पूर्व परतापुर तिराहे के लिए एक अलग से टीम बनाई गई थी, उस टीम ने अब अपनी निगरानी में कार्य तेजी से शुरू कराया है। कार्यदायी कंपनी के लिए इंटरचेंज का कार्य समय से पूरा करना विशेष चुनौती बनती जा रही है। यही वह भाग है जिस पर अब से पहले सिर्फ अंडरपास व अन्य स्ट्रक्चर पर ही ध्यान दिया गया था।

Must Read

काम को मिली और गति, परतापुर तिराहा इंटरचेंज पर श्रमिक और मशीनों की संख्‍या बढ़ी