Home Breaking News Xiaomi Mi Mix 4 में अंडर डिस्प्ले कैमरा और Snapdragon 888 प्रोसेसर,...

Xiaomi Mi Mix 4 में अंडर डिस्प्ले कैमरा और Snapdragon 888 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले देखें प्राइस

Xiaomi का आने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 4 नेक्स्ट महीने में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही पता चल गया है कि इसमें 32 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा समेत कई और खास फीचर्स दिखाई देंगें। आइये जानते हैं इसे किस प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है?

Xiaomi Mi Mix 4 में अंडर डिस्प्ले कैमरा और Snapdragon 888 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले देखें प्राइस

  • शाओमी एमआई मिक्स सीरीज का अगला फोन
  • शानदार लुक और फीचर्स का मिलेगा कॉम्बो
  • करीब 70 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है

Xiaomi Mi Mix 4 launch Price Specs India: स्मार्टफोन समेत ढेरों इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली बेहतरीन कंपनी Xiaomi अपनी पॉपुलर Mi Mix Series का नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 4 लॉन्च करने जा रही है , जो कि शानदार फीचर्स से लैस है। लॉन्च से पहले ही शाओमी एमआई मिक्स की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स लीक हो गई है, जिसके मुताबिक इस फ्लैगशिप फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा और सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर समेत और कई खास खूबियां हैं। एमआई मिक्स 4 की प्राइस डीटेल भी लीक हो गई है। बीते दिनों लॉन्च Mi 11 Series स्मार्टफोन्स के बाद अब Mi Mix 4 स्मार्टफोन लॉन्च पर सबकी निगाहें टिकी हैं।Mi Mix 4 Leak Reveals Snapdragon 888, 120W Fast Charging and More: Expected Price, Specs - MySmartPrice

पावरफुल प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट की बात मानें तो Xiaomi Mi MIX 4 को 5999 yuan यानी करीब 70 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है । इसी प्राइस रेंज में भारत में शाओमी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को लॉन्च किया गया है। एमआई मिक्स 4 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×3120 पिक्सल हो सकता है। Corning Gorilla Glass से प्रोटेक्टेड इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और सबसे पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 देखने को मिल सकता है। वहीं रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसे 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।Mi MIX 4 tipped to feature an under-display camera | NewsBytes

शानदार बैटरी और गज़ब का कैमरा
Xiaomi Mi MIX 4 को शानदार कैमरे के साथ ही पावरफुल बैटरी के भी साथ पेश किया जाएगा। शाओमी एमआई मिक्स सीरीज के अगले फोन में 5000 mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि 120W वायर्ड और 70W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।अगर कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिख सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ ही 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस हो सकता है। एमआई मिक्स 4 में कई और खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Xiaomi Mi Mix 4 में अंडर डिस्प्ले कैमरा और Snapdragon 888 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले देखें प्राइस
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

Xiaomi Mi Mix 4 में अंडर डिस्प्ले कैमरा और Snapdragon 888 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले देखें प्राइस