सावन का दूसरा सोमवार : गांव में हुआ अभिषेक, शहर में दर्शन को तरसे श्रद्धालु

0
398

सावन के दूसरे सोमवार पर शहर से लेकर देहात तक श्रद्धा, आस्था व भक्ति की त्रिवेणी बही। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में पुलिस ने मुख्य मंदिरों के साथ गली मोहल्ले के मंदिरों को बंद कराए रखा। रविवार को ही पुलिस ने मंदिर समिति व पुजारियों से मिलकर मंदिर न खोलने की अपील की थी। दूसरी ओर देहात क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक कर मंगल कामनाएं की।

शहर के प्रमुख मंदिरों के साथ विभिन्न शिवालय बंद रहे। अपने आराध्य भगवान शिव के दर्शन और अभिषेक को शिवालय पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। गली और मोहल्ले के भी पुजारियों से रविवार को पुलिस ने मिलकर मंदिर बंद रखने की अपील की थी। श्रद्धालुओं ने घर पर ही भगवान शिव की स्तुति की।

कंटेनमेंट जोन के चलते शहर के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर के अलावा बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, नगर निगम परिसर स्थित झारखंडी महादेव मंदिर, नई मंडी दिल्ली रोड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर, न्यू मोहनपुरी दयालेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालय बंद रहे। पुलिस तड़के से ही प्रमुख मंदिरों पर तैनात रही। औघड़नाथ मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और बाहर से ही भगवान के दर्शन कर मंगल कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here