Home शासन-प्रशासन चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जनभावना है, सरकारी नीति नहीं: राम माधव

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जनभावना है, सरकारी नीति नहीं: राम माधव

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जनभावना है, सरकारी नीति नहीं: राम माधव

आजतक के खास कार्यक्रम सुरक्षा सभा के सत्र मोदी है तो मुमकिन है में देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अपनी बात सामने रखी. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों और सुरक्षा की दृष्टि से इस सरकार के दो कार्यकालों में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया.

चीनी सामान का बहिष्कार करने की नीति सरकारी नहीं जनता की भावना’

चीनी सामान के बहिष्कार के मामले पर राम माधव ने कहा कि यह जनता के मन की भावना है. सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है और न ही ऐसी कोई नीति तय की गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आत्मनिर्भरता की बात की है और इस पर हम अडिग हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के आक्रामक व्यवहार के कारण भारतीयों के अंदर चीन के सामान का बहिष्कार करने की भावना आई है.

उन्होंने कहा कि प्यू सेंटर की रिपोर्ट में तो यह सामने आया कि इस समय चीन के रवैये के खिलाफ दुनिया भर में भावनाएं उग्र हुई हैं. चीन को इस बारे में सोचना चाहिए.

Must Read

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जनभावना है, सरकारी नीति नहीं: राम माधव