जनपद में सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपने-अपने प्रस्ताव दिए। इन प्रस्तावों को देखने के बाद एडीएम (एफ) ने तीनों तहसीलों के तहसीलदारों को नई सड़कें और आवासीय कॉलोनियों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके बाद ही आगामी बैठक में सर्किल रेट पर चर्चा होगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बैठक में कहा कि पिछले तीन सालों में विधायक निधि आदि से कई नई सड़कें बनीं हैं। वहीं, एक्सप्रेसवे और रैपिड आदि प्रोजेक्ट पर भी काम हुआ है। इसके अलावा नई आवासीय कॉलोनी भी विकसित हुई हैं। इसलिए नए सर्किल रेट लागू करने से पहले इन सभी का चिन्हांकन होना जरूरी है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया कि वह लेखपालों के माध्यम से इस पर रिपोर्ट तैयार कराएं।