मेरठ की अपील पर आज देशभर में मौन व्रत रखेंगे किसान

0
250

मेरठ की अगुवाई में देशभर में किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। आज कृषि यंत्रों के साथ काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखेंगे। फेसबुक और सोशल मीडिया पर फोटो, पोस्ट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और किसानों की कर्जामुक्ति की मांग उठाएंगे।

किसान अधिकार आंदोलन अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने पंचशील कालोनी में संगठन कार्यालय से आंदोलन को कामयाब बनाने की अपील की थी जिस पर देश के विभिन्न राज्यों के संगठन शामिल हो गए हैं। कुलदीप त्यागी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से शाम तक आंदोलन चलेगा।

आंदोलन में किसान कृषि के उपकरण साथ रखेंगे। हल, दराती, फावड़ा, बलकटी, ट्रैक्टर, भैंसा बुग्गी आदि अपने साथ रखेंगे।

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह, यूपी के भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव, मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय किसान महासंघ के प्रमुख शिवकुमार शर्मा, राष्ट्रीय किसान महासंघ के अभिमन्यु कोहाड, अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकल पचार, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के चौधरी राजवीर सिंह आदि संगठनों के पदाधिकारी नेतृत्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here