24 और 25 जून को तहसील मुख्यालयों पर लगेगा रोजगार मिलेगा

0
438

प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए जिले की तीनों तहसीलों पर 24 और 25 जून को रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्योग विभाग ने उद्यमियों से संपर्क करके उन्हें मेले में आमंत्रित किया है। इसी के साथ उद्योग, श्रम और सेवायोजन विभाग के अधिकारी प्रवासी मजदूरों की तैयार की गई सूची के आधार पर मजदूरों को मेले में बुलवाएंगे।

प्रदेश सरकार के साथ आईआईए समेत अन्य संगठनों ने रोजगार की दिशा में पहल करते हुए कदम बढ़ाया था। जिलों में आईआईए ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए थे। जो लगातार उद्योग, श्रम तथा सेवायोजना विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क में है। दो विशेष आयोजन में अभी तक मेरठ-हापुड़ में काफी संख्या में मजदूरों को रोजगार दिलाया जा चुका है।

इधर, जिले की तीनों तहसीलों पर 24 और 25 जून को दो दिनों तक लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्यमियों के साथ ही प्रवासी मजदूर और अन्य बेरोजगार मेलों में आएंगे। उद्यमी अपनी फैक्ट्रियों की जरूरत के लिए मेलों से ही श्रमिकों को चयनित करते हुए रोजगार देंगे।

जिले की तीनों तहसीलों पर रोजगार मेला लगाने की तैयारी कर ली। दो दिन विशेष मेले में प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने की कोशिश होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here