Home Breaking News मेरठ कैंट में अब सौ रुपये में नहीं बिकेगी करोड़ोंं की संपत्‍ति,...

मेरठ कैंट में अब सौ रुपये में नहीं बिकेगी करोड़ोंं की संपत्‍ति, ऐसे स्‍टांप पर खरीद फरोख्‍त पर लगाई गई रोक

मेरठ कैंट में अब सौ रुपये में नहीं बिकेगी करोड़ोंं की संपत्‍ति, ऐसे स्‍टांप पर खरीद फरोख्‍त पर लगाई गई रोक

आप सुनकर आश्चर्य में पड़ सकते है। मेरठ छावनी में 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर करोड़ों की संपत्ति खरीद-फरोख्त की जाती है। कारण छावनी में रजिस्ट्री पर रोक है। इसमें जिसे जरूरत होती है वह आपसी सहमति के आधार पर 100 रुपये का स्टाम्प पेपर लगाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति की खरीद-फरोख्त कर लेता है।मेरठ कैंट में अब सौ रुपये में नहीं बिकेगी करोड़ोंं की संपत्‍ति, ऐसे स्‍टांप पर खरीद फरोख्‍त पर लगाई गई रोकलेकिन अब कुछ नियमों के आधार पर छावनी परिषद ने रजिस्ट्री करने की अनुमति दे दी है। दरअसल छावनी में जो भी जमीन होती है वह भारत सरकार की मानी जाती है। उसके ऊपर जो भी स्ट्रक्चर यानी भवन बना रहता है।

Must Read

मेरठ कैंट में अब सौ रुपये में नहीं बिकेगी करोड़ोंं की संपत्‍ति, ऐसे स्‍टांप पर खरीद फरोख्‍त पर लगाई गई रोक