मुस्लिम लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा- तालिबान का कब्जा जायज, निहत्थी कौम ने मजबूत फौजों को शिकस्त दी

0
1327
मुस्लिम लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा- तालिबान का कब्जा जायज, निहत्थी कौम ने मजबूत फौजों को शिकस्त दी

अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा कब्जे को लेकर भारत के मुस्लिमों के अजीब बयान सामने आ रहे है। अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान का कब्जा जायज है। भारत के मुस्लमान उन्हें सलाम करते हैं। इससे पूर्व संभल से सपा सांसद द्वारा दिए गए बयान पर देशद्रिरोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है। 

इस समय अफगानिस्तान में इस समय के हालात खराब हैं। इस बीच भारत से काफी लोगों के तालिबान को लेकर बयान आ रहे हैं। दो दिन पूर्व संभल से सांसद शफीकुर रहमान बर्क द्वारा दिए गए बयान पर देशद्रिरोह का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, अबऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर उसकी तारीफ कर दी है। बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी (Muslim Law Board spokesman Sajjad Nomani) का कहना है कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी। इन नौजवानों ने काबुल की जमीन को चूमा और अल्लाह को शुक्रिया कहा।नोमानी ने कहा कि ‘एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है। एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को शिकस्त दी है। काबुल के महल में वे दाखिल हुए। उनके दाखिले का अंदाज पूरी दुनिया ने देखा। उनमें कोई गुरूर और घमंड नहीं था। बड़े बोल नहीं थे’।  Read Also : अफगानिस्तान से क्या-क्या सामान आता है भारत, हम वहां क्या भेजते हैं, देखें पूरी लिस्ट

इससे पहले यूपी की समाजवादी पार्टी  के संभल क्षेत्र से सांसद ने भी तालिबान के समर्थन में बयान दिया है। बर्क ने कहा कि तालिबानी अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और अफगान लोग उसके नेतृत्‍व में आजादी चाहते हैं। जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी। अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं। पढ़ें – तालिबान की तारीफ करने पर फंसे सपा के सांसद, शफीकुर्रहमान बर्क पर दर्ज हुआ देशद्रोह का केस दर्ज।

advt.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here