Home देश गैस के दामों में फिर इजाफा, 792 का हुआ सिलेंडर

गैस के दामों में फिर इजाफा, 792 का हुआ सिलेंडर

गैस के दामों में फिर इजाफा, 792 का हुआ सिलेंडर

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बृहस्पतिवार को फिर बढ़ गए। 25 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ अब सिलिंडर 792 रुपये का हो गया। एक महीने में तीसरी बार हुई इस वृद्धि ने उपभोक्ताओं में बेचैनी है। वहीं सब्सिडी न मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं।गैस के दामों में फिर इजाफा, 792 का हुआ सिलेंडरघरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। इस महीने अभी तक तीन बार दामों में वृद्धि हो चुकी है। दिसंबर से फरवरी तक गैस सिलिंडर 200 रुपये महंगा हो चुका है। दिसंबर (2020) माह की बात करें तो इस माह दो बार गैस के दाम में 50-50 रुपये का इजाफा हुआ था। इसके चलते सिलिंडर 692 रुपये का हो गया। पेट्रोलियम कंपनियों ने जनवरी में गैस के दाम नहीं बढ़ाए, लेकिन फरवरी में तीन बार दाम बढ़ाकर पिछली सारी कमी पूरी कर दी।

Must Read

गैस के दामों में फिर इजाफा, 792 का हुआ सिलेंडर