मुजफ्फरनगर। कस्बा पुरकाजी इलाके में बीती रात न्यू कॉलोनी में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला पुरकाजी के गांव भूराहेड़ी का है. जहां बीती रात राधेश्याम कॉलोनी में सुनील गोयल के घर का ताला तोड़कर करीब 12 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, पायल, बिछुआ आदि चोरी हो गया. बताया जाता है कि चार माह पहले मकान मालिक सुनील गोयल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और दो साल पहले उनके इकलौते बेटे मयंक की हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के मुताबिक सुनील की पत्नी गीता गोयल अपनी बहन के यहां गई हुई थी. तभी मुख्य गेट समेत सन्दूक के ताले तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सुनील की मौत के बाद से परिवार बदहाली का जीवन जी रहा है। दोपहर में सुनील की विवाहिता बेटी घर पहुंची तो उसे घटना की जानकारी हुई। इसी क्षेत्र में दूसरी घटना में चोरों ने नवदीप त्यागी और संजय के घर के बाहर रखे जेनरेटर का आधा हिस्सा खोलकर तांबा चुरा लिया. चोरी की घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल है। नवदीप त्यागी ने बताया कि कॉलोनी में बिजली नहीं रहने से दिन ढलते ही यहां अंधेरा फैल जाता है। स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Theft-in-three-houses-simultaneously-in-Muzaffarnagars/cid9807357.htm