मेरठ 22 जनवरी (प्र)। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटे इमरान व फिरोज की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति की कीमत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने याकूब परिवार के नाम 22 वाहनों में से 12 की कीमत आरटीओ विभाग से लगवा ली है। उक्त वाहनों की कीमत एक करोड़ बताई गई है, जबकि 10 लग्जरी गाड़ियों की कीमत अभी नहीं लगाई जा सकी है।
बताते चले कि पुलिस ने याकूब की 26 संपत्ति और 22 लग्जरी कारों को चिन्हित कर जब्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है। याकूब की संपत्ति की वैल्यू लोक निर्माण विभाग ने 17 करोड़ लगाई है। साथ ही याकूब का एल-ब्लाक पर एक लग्जरी आफिस भी मिला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। याकूब परिवार के लोग उक्त आफिस में बैठकर ही मीट का क्रय-विक्रय का काम करते थे। पुलिस फिलहाल याकूब के आफिस, अस्पताल और स्कूल की जानकारी जुटा रही है।
.
News Source: https://meerutreport.com/12-vehicles-costing-one-crore-in-the-name-of-yakub-qureshi-family/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=12-vehicles-costing-one-crore-in-the-name-of-yakub-qureshi-family