आलोक कालोनी में कोठी दस करोड़ में बिकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पाश कालोनी आलोक में एक हजार वर्ग गज की कोठी 6 माह पहले सात करोड़ रुपए में बिकी थी।
अब बिचौलियों का कमाले देखिए उन्होंने एक हजार गज में बनी कोठी को प्लेन कर दिया। पहले खरीददार ने एक हजार वर्ग गज को 250-250 वर्ग गज के चार प्लाट बना दिए, जो दस करोड़ में बेचे गए है। इस कोठी की खरीद-बेच हापुड़ शहर में हर व्यक्ति की जुबां पर है। कालेधन के निवेश को लेकर भी चर्चा है। इसमें स्टाम्प ड्यूटी की भारी चोरी हुई है। एक शिकायत पर आईजी स्टाम्प ने मौके का निरीक्षण किया है। इससे पूर्व एक कोठी चार टुकड़ों में बिक चुकी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Previous article1650 बिजली चोरों के कटेंगे कनेक्शन?
.
News Source: https://ehapurnews.com/kothi-in-alok-colony-sold-for-ten-crores/