मुजफ्फरनगर। एसडी इंटर कॉलेज, रोडवेज बस स्टैंड के पास मुजफ्फरनगर में मंगलवार को मिलेट यानी मोटे अनाज की उपयोगिता और रेशेदार भोजन की मानव जीवन के स्वास्थ्य के संबंध में उपयोगिता को लेकर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन स्कूल के प्राचार्य सोहन पाल सिंह ने किया. निर्देशन की देखरेख में कला प्रवक्ता डॉ. राजबल सैनी व पूर्व प्राचार्य अनिल मित्तल, तेजपाल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Competition-on-the-utility-of-coarse-grains-organized-in-SD/cid9802548.htm