कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपलिंग में मेरठ जिले ने रिकार्ड बना दिया। वर्तमान में प्रदेश के किसी जिले में एक लाख से अधिक सैंपलिंग नहीं हुई है, लेकिन मेरठ ने मंगलवार को एक लाख 922 सैंपल का रिकार्ड बना दिया।
प्रदेश के 75 जिलों में मंगलवार तक कुल 27 लाख सैंपल की ही जांच हो सकी। मेरठ मंडल में मेरठ से भी पीछे गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिला है, जहां पांच-पांच हजार से अधिक संक्रमित हो चुके हैं।
मेरठ जिले में अब तक एक लाख 922 लोगों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है, जिसमें 98 हजार 276 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 2287 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 93 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 359 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस तरह एक लाख 922 में से एक लाख 656 की जांच हो चुकी है। इस तरह जिले में 2.27 प्रतिशत लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।