गणतंत्र दिवस पर कड़े सुरक्षा प्रबंध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जनपद हापुड़ पुलिस ने जनपद भर में निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया है, साथ ही पुलिस संदिग्ध ठिकानों व बाजारों में गश्त कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जनपद भर में पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है। जनपद की सीमाओं, प्रत्येक थाना क्षेत्र की सीमा, बाजारों, मुख्य चौराहों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है तथा पुलिस गश्त कर रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा होटलों की चैकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे अपने आस-पास को संदिग्ध व्यक्ति को देखें या संदिग्ध गतिविधियां नजर आए तो वे इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
Best Offer: 8979755041
S.S. Fastfood लाएं हैं आपके लिए खास ऑफर:(हाफ रेट में फुल चाप का मजा)– अफ़गानी चाप (FULL) : 100/- प्लेट
– चूरचूर नान : 100/-
पता: श्रीनगर, हापुड़
.
News Source: https://ehapurnews.com/tight-security-arrangements-on-republic-day/