गेहूं ने तेजी का रिकार्ड बनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गेहूं के दामों में निरंतर चल रही तेजी ने मंगलवार को भी तेजी का रुख रहा और तेजी ने भावों का रिकार्ड बनाया। हापुड़ मंडी में देशी गेहूं का भाव 3150 रुपए तथा एमपी गेहूं का 3400-3500 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। गत 6 माह में गेहूं के भावों में आई एक हजार रुपए क्विंटल की तेजी से उपभोक्ता भौंचक्का है।
बताते हैं कि गेहूं में तेजी के कारण बिकवाल गायब है और स्टाक मजबूत हाथों में है। किसान भी रोके है। गेहूं के निर्यात की सम्भावनाओं को देखते हुए भाव मजबूती लिए है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
Previous articleबर्तन की फैक्ट्री से लाखों का माल चोरी करने वाले ड्राइवर व हेल्पर के खिलाफ मुकदमा
.
News Source: https://ehapurnews.com/wheat-created-a-fast-record/