हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के दो सिनेमाघरों में फ़िल्म पठान बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिलीज़ हुई। जनपद हापुड़ के दो सिनेमाघरों में फ़िल्म रिलीज़ हुई। हापुड़ और पिलखुवा के सिनेमाघरों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। हापुड़ के एनवाई सिनेमा में पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि हापुड़ के एक ही सिनेमा घर में फ़िल्म पठान रिलीज़ हुई है जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है।एएसपी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि हापुड़ और पिलखुवा दोनों ही सिनेमा घरों में सुरक्षा के पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं।बता दें कि विवादों में घिरी फ़िल्म पठान को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों प्रदर्शन भी हो चुके हैं। बुधवार को यह फ़िल्म पुलिस की मौजूदगी में जनपद के दोनों सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिलीज़ हुई।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646
Previous articleVIDEO: रालोद ने साहिल को जिला सचिव, जावेद को सह प्रभारी बनाया
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-film-pathan-released-amidst-tight-security-in-both-the-theaters-of-the-district/