मुजफ्फरनगर। नगर परिषद में जेई से मारपीट करने वाले सागर कश्यप को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद नगर पालिका के कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आए हैं और नगर पालिका का काम सुचारू रूप से चलने लगा है. नगर परिषद के अवर अभियंता से मारपीट व शासन में बाधा उत्पन्न करने के मामले में थाना कोतवाली नगर टीम द्वारा 24 घंटे में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर नगर निगम कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की. गौरतलब है कि धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता, जल/सड़क प्रकाश व्यवस्था प्रभारी, नगर परिषद को सागर कश्यप नामक व्यक्ति ने नगर पालिका के टाउनहाल स्थित पथ प्रकाश कार्यालय में घुसकर मारपीट, अभद्र व्यवहार व मारपीट की. जातिसूचक शब्दों का प्रयोग विभाग की फाइलों को नष्ट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में तहरीर दी गयी, जिसमें सागर कश्यप का नाम है. क्षेत्राधिकारी नगर थाना के नेतृत्व में गठित कोतवाली नगर पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी सागर कश्यप पुत्र पुराना आबकारी निवासी संजय कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Sagar-Kashyap-who-assaulted-JE-was-arrested-by-Nagar/cid9812239.htm