मेरठ। जिले की सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान सोमवार को आयुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गए. सरधना के कुछ लोगों की समस्याओं को लेकर अतुल समय लेकर प्रधान आयुक्त से मिलने पहुंचे थे. उनका कहना है कि प्रोटोकॉल न देकर उन्होंने समस्या की गंभीरता को जाहिर नहीं किया, जिसके बाद उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. उन्होंने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाने की भी बात कही है.
सपा विधायक पर काफी देर तक आयुक्त कार्यालय के बाहर खड़े रहने का आरोप लगा. लेकिन कमिश्नर ने उन्हें मिलने के लिए अंदर नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरह से नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। अतुल प्रधान ने इसे भाजपा सरकार की साजिश करार दिया।
.
News Source: https://royalbulletin.in/Uttar-Pradesh/meerut/SP-MLA-Atul-Pradhan-sitting-on-dharna-accused-Meerut-commis/cid9794584.htm