नशीली गोलियों के साथ दबोचाहापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 225 नशीली गोलियां की हैं।आरोपी गांव असौडा का राहुल उर्फ राजू है।चैकिंग के दौरान राजू को मेरठ रेल फाटक के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Previous articleराष्ट्रीय सैनिक संस्था से चार का निष्कासनNext articleपोक्सो एक्ट के आरोपी दोषमुक्त
.
News Source: https://ehapurnews.com/caught-with-drugs/