मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के वकील रोड स्थित दुकान की दीवार फाडकर सोने-चांदी से लाखों की चोरी होने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वकील रोड स्थित अंशु सराफ की दुकान की दीवार फांद कर अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात की चोरी कर ली. अंशु सर्राफ आज सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया और दुकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी पाए। चोर दुकान के पिछले हिस्से से दीवार फांद कर अंदर घुसे हैं और चोरी को अंजाम दिया है. सराफा दुकान में चोरी की सूचना पर व्यापारी नेता संजय मित्तल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।
सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा और इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
अंशु ज्वेलर्स के मालिक अंशु ज्वैलर्स ने बताया कि दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 20-25 लाख रुपए है। उन्होंने पुलिस पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही चोरी का पर्दाफाश हो जाएगा।
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Muzaffarnagar-Lakhs-stolen-from-bullion-shop-on-New-Mandi-V/cid9802407.htm