मुजफ्फरनगर। पति के साथ मायके में अपने भतीजे का जन्मदिन मनाने जा रही एक महिला की हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शव को घंटों सड़क पर रखा। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ खतौली ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र की मोहल्ला आदर्श कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय संतोष पत्नी कैलाश सोमवार की दोपहर मंसूरपुर के गांव पुरबलियान में अपने पति के साथ भतीजे का जन्मदिन मनाने स्कूटी से जा रही थी. क्षेत्र। जब वह मंसूरपुर-शाहपुर मार्ग स्थित ग्राम बोपाड़ा पहुंची तो संतोष का पति कैलाश स्कूटी से उतर कर किसी से बात करने लगा तभी पीछे से एक अनियंत्रित हाइड्रा क्रेन आई और संतोष को अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। क्रेन का चालक क्रेन को वहीं छोड़कर भाग गया। हादसे की जानकारी जब पुरबालियान के ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुआवजे व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख दिया. सूचना पर थाना प्रभारी रोजंत त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एसडीएम खतौली जीत सिंह राय व सीओ खतौली रविशंकर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पर ग्रामीण शांत हुए।
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Woman-going-on-scooty-in-Muzaffarnagar-victim-of-road-accid/cid9797191.htm