मेरठ, 25 जनवरी। मेरठ में बीती देर रात बसपा नेता की कार से एसटीएफ ने पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किया है. एसटीएफ की घेराबंदी में एसएसपी कार्यालय के पास से एक फॉर्च्यूनर से हथियार बरामद किया गया है. पता चला कि यह कार असिलपुर किठौर के नदीम की है। कौन हैं बीएसपी नेता आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बाद नदीम घर से भाग गया।
बता दें कि अब एसटीएफ की कहानी कुछ ऐसी है कि उसे बीती रात एक बदमाश के फॉरच्यूनर वाहन से शहर आने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ ने घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी की गई तो एसएसपी कार्यालय के पास सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी नजर आई। टीम ने सिविल लाइन थाने को फोन किया। बताते चलें कि थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को थाने ले जाकर तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान वाहन से 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और 5 कारतूस बरामद हुए। अकेले खड़ी गाड़ी में सिर्फ हथियार मिला है। वाहन में हथियार मिलने के बाद जब वाहन का नंबर चेक किया गया। कार किठौर के असिलपुर निवासी नदीम के नाम से निकली। पुलिस ने नदीम को पकड़ने के लिए किठौर के असिलपुर में छापेमारी की, लेकिन नदीम घर पर नहीं मिला.
बता दें कि बसपा नेता नदीम वही हैं जिन्होंने 2022 में थानाप्रभारी का जन्मदिन मेरठ के किठौर थाने में केक काटकर मनाया था. थाने में प्रभारी के जन्मदिन पर भी जाम की छटा बिखेरी गई। थाना प्रभारी नरेश कुमार केयरटेकर का जन्मदिन मनाया गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे। उस पार्टी में नदीम के साथ बसपा नेता बाबू मुनकाद के बेटे सलमान मुनकाद भी शामिल हुए थे. फिर पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।
.
News Source: https://meerutreport.com/pistol-cartridge-recovered-from-bsp-leaders-fortuner/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=pistol-cartridge-recovered-from-bsp-leaders-fortuner