मेरठ, 25 जनवरी। बागपत जिले के बड़ौत में कोतवाली पुलिस ने गत दिवस गैंगस्टर वरुण लुहारी के नवयुग कॉलोनी स्थित घर को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया. पुलिस ने मुनादी कराकर उसकी 12.98 लाख की संपत्ति कुर्क की है। बता दें कि इंस्पेक्टर एनएस सिरोही के मुताबिक डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर के तहत नवयुग कॉलोनी निवासी बदमाश वरुण लुहारी के घर बड़ौत को मंगलवार को कुर्क किया गया था. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें कि पुलिस ने वरुण की 12.98 लाख की संपत्ति कुर्क की है. बताया गया कि वरुण के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई मामले दर्ज हैं।
.
News Source: https://meerutreport.com/baghpat-gangster-varun-luharis-property-attached-by-police/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=baghpat-gangster-varun-luharis-property-attached-by-police