मतदान से ही देश बनेगा महान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं में बुधवार को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया और चुनावों में मतदान करने का संकल्प लिया। मतदान दिवस का उद्देश्य आम चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाना है।
हापुड़ के विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में एक स्थान फ्रीगंज रोड पर एकत्र हुए और भारत माता की जय के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से मतदाता जागरुक रैली निकाली रैली का शुभारंभ एसडीएम सुनीता सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षण पीके उपाध्याय ने हरी झंडी दिखा कर किया।
मतदाता जागरुक रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों मे तख्तियां व बैनर लिए थे जिन पर मतदान के समर्थन में नारे लिखे थे। मतदान के लोकतंत्र की पहचान, मतदान से ही देश बनेगा महान। रैली का नेतृत्व वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज त्यागी कर रहे थे, जो हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे।
मतदाता जागरुक रैली नगर के जिस भी मार्ग से गुजरी लोगों ने अभिवादन के साथ हाथ हिला कर स्वागत किया और उनका उत्साह वर्धन किया। नगर भ्रमण के बाद रैली ने कमला अग्रवाल स्कूल में विश्राम किया।
HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869
Previous articleछात्र हितों रक्षा हेतु सम्मेलन
.
News Source: https://ehapurnews.com/country-will-become-great-only-by-voting/