मारपीट व बलवा करने वाले को जेल भेजाहापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने धारा 147/148/149/323/504/506/325 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।आरोपी गांव बड़ौदा हिंदुवान का अमित है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Previous articleसुरक्षा और शिक्षा से ही बेटियां पा सकती हैं लक्ष्यNext articleधौलाना औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय चोर दबोचे
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-one-who-assaulted-and-rebel-was-sent-to-jail/