मुजफ्फरनगर। शामली रोड स्थित पिन्ना गांव के जंगलों में शहर कोतवाली पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर अपराधी के कब्जे से अवैध हथियार समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
पकड़े गए शातिर बदमाश की पहचान अनीस पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला जैननगर कस्बा व थाना खतौली, हाल पता समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में पकड़ा गया बदमाश पैर में जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहर कोतवाली थाना प्रभारी महावीर चौहान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया शातिर बदमाश शहर कोतवाली को भी वांछित है. उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश के खिलाफ जिले भर के अलग-अलग थानों में अलग-अलग धाराओं में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिले भर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना पर वांछित की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान शहर कोतवाली पुलिस घेराबंदी कर शातिर बदमाश को पकड़ने में सफल रही. उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रोहताश, हेड कांस्टेबल अनिल, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल अशफाक और कांस्टेबल सचिन शामिल थे.
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Encounter-between-police-and-miscreants-in-Muzaffarnagar-10/cid9788960.htm