मेरठ 24 जनवरी (S0V0)। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला कल्याण विभाग मेरठ द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. सोमेंद्र तोमर, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा विभाग, श्री शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ, श्री विनीत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मेरठ, श्री अजीत कुमार ने की। मां सरस्वती द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी, मेरठ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 05 महिला खिलाड़ी, कक्षा 10वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली 5 छात्राओं को सम्मानित कर 105 हितग्राहियों को लैपटाप का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री बल सेवा योजना।
माननीय मंत्री जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शपथ दिलायी, कहा गया कि मातृशक्ति अनादि काल से मजबूत है, बस उसे जगाने की जरूरत है. आज उन्हें उनकी ताकत को याद दिलाने की जरूरत है। हमें महिलाओं और बच्चियों के लिए ऐसा सुरक्षित माहौल तैयार करना है कि अगर देर रात हो जाए तो परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका न हो। उन्होंने कहा कि आज गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से घर बैठे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक चौधरी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को देखें तो ज्यादातर महिलाएं टॉपर हैं तो यह कहना उचित होगा कि जरूरत है महिलाओं को अवसर प्रदान करने के लिए। किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं। वर्तमान में मेरठ जिले का लिंगानुपात 957 है। जब तक यह अनुपात समान नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीत कुमार ने महिलाओं एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के बारे में बताया और यह भी कहा कि महिलाओं को बचपन से ही पोषण की आवश्यकता होती है. इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पारुल द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कविता प्रस्तुत की गई।
अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अजीत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो बेझिझक बताएं लेकिन बच्चियों के भविष्य पर आंच न आने दें हम प्रयास करेंगे समस्या को हल करने के लिए हमारी पूरी कोशिश है। फोरम का संचालन डॉ. सृति सागर, विधि सह प्रोबेशन अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कर्मी उपस्थित रहे.
.
News Source: https://meerutreport.com/girls-honored-in-chaudhary-charan-singh-university-on-national-girl-child-day/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=girls-honored-in-chaudhary-charan-singh-university-on-national-girl-child-day