बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्मों में से एक है। सोनी टीवी के चैनल सेट मैक्स (अब सोनी मैक्स) पर इसका बार बार प्रसारण होता है। इससे परेशान एक व्यक्ति ने सेट मैक्स को पत्र लिखा है। पत्र में उसने खुद को ‘सूर्यवंशम पीड़ित’ बताया है। सोशल मीडिया पर ‘सूर्यवंशम’ पीड़ित का यह पत्र खूब वायरल हो रहा है।
पत्र में लिखा है, “आपके चैनल को ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम) और उसके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं। हम लोगों को ‘सूर्यवंशम’ नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है।”
बार-बार ‘सूर्यवंशम’ मूवी देखने से परेशान शख्स ने टी वी चैनल “सेट मैक्स” को लिख दिया लेटर pic.twitter.com/Q76cgsIuVo
— Priya singh (@priyarajputlive) January 17, 2023
सूर्यवंशम पीड़ित ने अपनी मानसिक स्थिति का जिक्र करते हुए आगे लिखा, “मैं आपके चैनल से यह जानना चाहता हूँ कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर (पागलपन) पड़ता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृपया सूचना देने का कष्ट करें।” सूर्यवंशम पीड़ित का नाम डीके पांडेय है। उन्होंने अपने फेसबुक पर यह लेटर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर यह लेटर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। निधि तिवारी इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखती हैं कि बेचारा जहर वाली खीर देख-देख के परेशान हो गया।
सूर्यवंशम फ़िल्म देख-देखकर दुखी हुए एक शख्स ने सेट मैक्स को लिखा लेटर
पूछा- आखिर कब तक सेट मैक्स पर आप हमें सूर्यवंशम फ़िल्म दिखाएंगे
बेचारा जहर वाली खीर देख-देख के परेशान हो गया 😄😄 pic.twitter.com/oA9oMTr7ge
— Nidhi Tiwari (@NidhiTiwari2210) January 18, 2023
नीरज कुमार चतुर्वेदी लिखते हैं, “आखिरकार सूर्यवंशम फिल्म से प्रताड़ित होकर पांडेय जी ने चिट्ठी लिख ही दी। अब मत दिखाओ बे सोनी वालों।”
आखिर कार सूर्यवंशम फ़िल्म से प्रताड़ित होकर पांडेय जी ने चीठी लिख ही दिया
अब मत दिखाओ बे सोनी लिव वालो
😁😁😁😁😁😁 pic.twitter.com/KQmQN9nRAV— नीरज कुमार चतुर्वेदी (@NeerajK83651517) January 15, 2023
उस दौर की सैकड़ों कालजयी फिल्मों को इग्नोर कर दिया गया सूर्यवंशम के चक्कर में..
🙄🙄☝🏻— अतीव आनंद (@Ateev_Anand) January 15, 2023
कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या ये सवाल आपका भी है?
क्या ये सवाल आपका भी है?
“आखिर कब तक सेट मैक्स पर आप हमें सूर्यवंशम फ़िल्म दिखाएंगे”
◆ सूर्यवंशम फ़िल्म देख-देखकर दुखी हुए एक शख़्स ने सेट मैक्स को लेटर लिख पूछा सवाल
#Sooryavansham pic.twitter.com/AUvnR211bX— Ankush Sagar (@sagarsaariya92) January 18, 2023
कुछ लोग 1 बंदे को पीट रहे थे
मैंने पूछा-क्या हुआ तो बोले
इस ने अभी तक सूर्यवंशम नहीं देखी
दो झापड़ मैंने भी लगाए 😜😆😂— DesiHathoda (@DesiHathoda) January 14, 2023
बता दें कि ‘सूर्यवंशम’ तमिल फिल्म की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म को 21 मई 1999 को रिलीज किया गया था। उसी साल मैक्स चैनल को भी लॉन्च किया गया था। यानी फिल्म और चैनल दोनों एक ही साल में आए थे। चैनल ने बिग बी के डबल रोल वाली इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं।
Dil Mere Tu Diwana Hai #AmitabhBachchan #Jayasudha #Soundarya #AnupamKher #KaderKhan #EVVSatyanarayana #AnuMalik #Sameer
After initial luke warm response on Box Office, movie gained cult status as one of the most viewed and telecasted one on television pic.twitter.com/AC54YYP4b6
— Movies N Memories (@BombayBasanti) May 20, 2020
यही कारण है कि यह फिल्म इस चैनल पर बार-बार दिखाई जाती है। अब सैट मैक्स चैनल सोनी मैक्स में बदल चुका है। टीवी पर ‘सूर्यवंशम’ के बार-बार टेलीकास्ट होने की वजह से इससे पहले भी इस पर कई मीम्स बन चुके हैं।
.
News Source: https://hindi.opindia.com/miscellaneous/entertainment/sony-set-max-man-annoyed-with-telecast-amitabh-bachchan-sooryavansham-writes-letter/