हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ ने जल निगम द्वारा संचालित हर घर जल योजना में देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं इस योजना को आगे बढ़ाने में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिससे जनपद हापुड़ का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। साथ ही जिला भी गौरवान्वित हुआ है।हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम के अनुसार जल निगम द्वारा संचालित सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल योजना की अचीवर्स श्रेणी में जनपद ने देश में तीसरा स्थान और प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के जिला प्रगति कार्ड के अनुसार जनपद हापुड़ ने एचीवर्स की श्रेणी के अनुसार देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी जनपदों को पीछे करते हुए प्रदेश में हापुड़ नंबर वन बन गया है। इसके साथ ही विकास कार्यों की रैंकिंग में भी जनपद हापुड़ फिर से प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह रैंकिंग 180 जिलों को पीछे करने पर मिली है। राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में जनपद को 100 में से कुल 87.7115 अंक मिले हैं।
For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700
Previous articleजेल लोक अदालत में 4 वादों का निस्तारण
.
News Source: https://ehapurnews.com/hapur-got-third-rank-in-the-country-in-har-ghar-jal-yojana-got-first-place-in-the-state/