15 अगस्त को लहराएगा 101 फुट ऊंचा तिरंगा

0
228

दौराला नगर पंचायत में 15 अगस्त पर 101 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। झंडे के उद्घाटन अवसर पर मंत्री और विधायकों के शामिल होने की संभावना है।

ईओ दौराला डा. शैलेन्द्र सिंह व चेयरपर्सन रीमा शर्मा ने बताया कि दौराला चौराहे पर 101 तिरंगे झंडे को फहराने के लिए नींव का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि झंडे के निर्माण कार्य में करीब 22 लाख रुपये का खर्च आएगा।

झंडे को बनाने के लिए महाराष्ट्र की एक कंपनी को ठेका दिया गया है। हाईवे पर दौराला चौराहे पर चेयपर्सन पति नवीन शर्मा, ईओ दौराला, चेयरपर्सन ने झंडे की नींव का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। चेयरपर्सन ने बताया कि 15 अगस्त तक झंडे का निर्माण कार्य पूर्ण कर झंडा लहराने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में मंत्री, विधायक सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here