काबुल से भारत पहुंचे 107 भारतीय नागरिक, हिंडन में उतरा विमान

0
868
काबुल से भारत पहुंचे 107 भारतीय नागरिक, हिंडन में उतरा विमान

आज सुबह अफगानिस्तान के काबुल से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरा है। इसके साथ ही अफगानिस्तान में फंसे इन भारतीयों ने राहत की सांस ली। बता दें कि हिंडन पर उतरे इस विमान में 107 भारतीय नागरिकों समेत 168 लोग सवार थे। ये भी पढ़े:-‘मौत के मुँह’ से निकलने की खुशी! काबुल से उड़ान भरते ही भारतीय यात्रियों का विमान ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा

dr vinit new

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जो हालात बिगड़े हैं, उसे देखते हुए तमाम देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने में लगे हैं. अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत को रोजाना दो उड़ानें संचालित करने की मंजूरी दी गई है।

food

सरकारी सूत्रों ने बताया कि काबुल हवाईअड्डे से दो भारतीय विमानों को संचालन की अनुमति दी जाएगी। अमेरिकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों को 15 अगस्त को अफगानिस्तान के कब्जे के बाद से काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है। उनके द्वारा कुल 25 उड़ानें संचालित की जा रही हैं, क्योंकि वे वर्तमान में हैं अपने नागरिकों, हथियारों और उपकरणों को निकालने पर ध्यान केंद्रित किया।

काबुल से भारत पहुंचे 107 भारतीय नागरिक, हिंडन में उतरा विमान

आपको बता दें कि 20 साल बाद एक बार फिर तालिबान पर अफगानिस्तान का कब्जा है। उन्होंने देश के राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान को सत्ता सौंपी। सूत्रों के मुताबिक नई अंतरिम सरकार के अंतरिम प्रमुख के तौर पर अली अहमद जलाली का नाम सबसे आगे है। राष्ट्रपति गनी देश छोड़कर जा चुके हैं।

devanant hospital

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here