पश्चिम उत्तर प्रदेश की 11 चीनी मिलों पर बागपत जिले के किसानों के 849 करोड़ 42 लाख रुपये बकाया है। अब तक कुल गन्ना मूल्य का सिर्फ 34 प्रतिशत भुगतान हो सका है। लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों का कहना है कि अगर उन्हें सिर्फ गन्ने का भुगतान मिल जाए तो आर्थिक समस्याएं पूरी तरह खत्म हो जाएगी। बैंकों से लोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसानों को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए सरकार को चाहिए कि गन्ने का पूरा भुगतान जून माह में ही करा दें। इससे किसान परेशानियों से बच जाएगा।
किस मिल पर कितना बकाया
मिल बकाया
बागपत 4956.09
रमाला 11177.49
मलकपुर 40093.02
किनौनी 16837.10
दौराला 72.68
नंगलामल 50.53
खतौली 243.19
भैसाना 5865.49
ऊन 2508.55
बृजनाथपुर 290.87
मोदीनगर 2847.00
वेस्ट यूपी की 11 चीनी मिलों को जिले के एक लाख 17 हजार किसान गन्ना आपूर्ति करते हैं। भुगतान न होने से किसान परेशान है|