यूपी में खात्मा हुआ 139 अपराधियों का-155 थाने और महिला हेल्प डेस्क स्थापित: आधुनिक हुई यूपी पुलिस, आधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस विभाग, अपराधियों पर चला चाबुक, 15.74 अरब की संपत्ति जब्त

0
583
यूपी में खात्मा हुआ 139 अपराधियों का-155 थाने और महिला हेल्प डेस्क स्थापित: आधुनिक हुई यूपी पुलिस, आधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस विभाग, अपराधियों पर चला चाबुक, 15.74 अरब की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है. राज्य में 155 नए पुलिस थाने और 50 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. वहीं, 1.5 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती कर उन्हें तैनात किया गया था। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए राज्य के 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। जमींदारों पर लगाम लगाने के लिए एंटी लैंड माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया और पिछले चार वर्षों में माफिया की 15.74 अरब की संपत्ति जब्त की गई। वहीं, पुलिस मुठभेड़ में 139 अपराधी मारे गए। जबकि 3196 अपराधी पुलिस की गोलियों से घायल हो गए। हालांकि, इस दौरान 13 पुलिस कर्मियों की जान चली गई और 1122 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

यूपी में खात्मा हुआ 139 अपराधियों का-155 थाने और महिला हेल्प डेस्क स्थापित: आधुनिक हुई यूपी पुलिस, आधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस विभाग, अपराधियों पर चला चाबुक, 15.74 अरब की संपत्ति जब्त

प्रदेश में 18 फॉरेंसिक लैब, लखनऊ में फॉरेंसिक संस्थान का निर्माण
यूपी पुलिस को आधुनिक पुलिस बनाने के लिए उन्हें अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य के 18 जिलों में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की गईं. इसमें लखनऊ में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं, साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए 16 जोन में साइबर सेल की स्थापना की गई।

यूपी में खात्मा हुआ 139 अपराधियों का-155 थाने और महिला हेल्प डेस्क स्थापित: आधुनिक हुई यूपी पुलिस, आधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस विभाग, अपराधियों पर चला चाबुक, 15.74 अरब की संपत्ति जब्त

पुलिस विभाग में डेढ़ लाख भर्तियां, 155 नए थाने और 50 चौकियां
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस के लिए राज्य में 155 नए पुलिस स्टेशन और 50 पुलिस चौकियां स्थापित की गईं। वहीं 1.5 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई। प्रदेश के सभी 1535 थानों में महिलाओं के लिए महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। UPCISF का गठन केंद्र की तर्ज पर किया गया था। बारूदी सुरंगों को नियंत्रित करने के लिए एंटी लैंड माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया था।

यूपी के टॉप 25 माफियाओं की 702 करोड़ की संपत्ति जब्त
शीर्ष 25 माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस ने उनकी आपराधिक गतिविधियों से बनी करीब 702 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. साथ ही उनके रिश्तेदारों के 250 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए। डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक पुलिस ने पिछले चार साल में गैंगस्टर एक्ट के तहत 15.74 अरब रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है.

यूपी में खात्मा हुआ 139 अपराधियों का-155 थाने और महिला हेल्प डेस्क स्थापित: आधुनिक हुई यूपी पुलिस, आधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस विभाग, अपराधियों पर चला चाबुक, 15.74 अरब की संपत्ति जब्त

यूपी में 13 हजार अपराधियों पर केस दर्ज, 43 हजार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 से अब तक विभिन्न जिलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 13,801 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें 43294 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसमें 10402 अपराधियों पर 25 हजार रुपये का इनाम था। वहीं, रासुका को 630 के खिलाफ लगाया गया था।

गैंगस्टर एक्ट के तहत इन जगहों पर हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

  • वाराणसी जोन में 420 मामलों में 2 अरब, 2 करोड़, 29 लाख
  • गोरखपुर अंचल में 208 मामलों में 2 अरब 64 करोड़ 85 लाख
  • बरेली अंचल में 1 अरब, 84 करोड़, 82 लाख

इन माफियाओं की संपत्ति जब्त

  • माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के 194 करोड़ रु
  • 355 करोड़ रुपये का माफिया अतीक अहमद गैंग
  • गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के 63 करोड़ रु
  • अपराधी कुंटू सिंह के 17 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here