यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद बने

0
38

लखनऊ। राज्य सरकार ने रविवार को उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। एन रविन्दर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए तबादले के क्रम में अमित चन्द्रा अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है। रामलाल वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू पश्चिमी के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले वह पीएसी अनुभाग कानपुर नगर में तैनात थे। अनिल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग के पद से स्थानांतरण करते हुए पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज भेजा गया है।

राम कृष्ण भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, जे रविन्दर गौड़ को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर सुभाष चन्द्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ.प्र. बनाया गया है। अखिलेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के पद पर नियुक्ति दी गई है।

इसी तरह केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा भेजा गया है। अनीस अहमद अंसारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय उप्र बनाया गया है। शिवा सिम्पी चनप्पा को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, दिनेश कुमार पी को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, बबलू कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, ब्रजेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर और आशुतोष शुक्ला को उप सेना नायक, 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली से हटाकर पुलिस अधीक्षक, रेलवे मुरादाबाद बनाया गया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/15-ips-officers-transferred-in-up-dinesh-kumar-became-p-acp-ghaziabad/25646

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here