नोएडा में 16 अवैध फैक्ट्रियां सील, हिंडन नदी, गारमेंट और रंगाई के काम में डाला जा रहा था गंदा पानी

0
29

नोएडा। हिंडन नदी में प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 16 अवैध फैक्ट्रियों को मौके पर ही सील कर दिया। ये सभी फैक्ट्रियां नोएडा के बहलोलपुर गांव में चल रही थीं.

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिकायत मिली थी। जिसके बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया। बुधवार सुबह 5 बजे सबसे पहले इनके बिजली कनेक्शन काटे गए, फिर अभियान चलाकर इन फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी गांव में अवैध रूप से जो भी कारखाने चल रहे हैं. उन सभी को सील कर दिया जाएगा। साथ ही जुर्माना व कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे में उन्हें या तो खुद ही फैक्ट्रियां बंद कर देनी चाहिए। नहीं तो एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर फैक्ट्रियों को सील कर दिया जाएगा।

दरअसल, पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड़ ने बताया कि उन्हें हिंडन नदी में बढ़ते प्रदूषण की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने ग्राम बहलोलपुर जाकर नदी के परिवेश का निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि यहां रंगाई का जहरीला रंग बिना ट्रीट किए सीधे नदी में बहाया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदूषण विभाग से की।

जिसको लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीएम के साथ इस मामले को लेकर बैठक की गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने प्रदूषण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि हिंडन नदी के किनारे बहलोलपुर गांव में ऐसे 50 से अधिक उद्योग हैं. लेकिन वे गांव में अलग-अलग जगहों पर हैं। किनारों पर 16 उद्योग थे। बता दें कि हिंडन नदी गाजियाबाद नोएडा से होकर यमुना नदी में मिलती है। प्रदूषण के कारण यमुना का पानी भी लगातार प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि हर माह हिंडन नदी का प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में इस तरह का कदम उठाना जरूरी है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/16-illegal-factories-sealed-in-noida-dirty-water-was-being-poured-into-the-hindon-river-for-garment-and-dyeing/52666

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here