Home Breaking News मेरठ में पहली बार आइटीआइ में हुई आनलाइन परीक्षा

मेरठ में पहली बार आइटीआइ में हुई आनलाइन परीक्षा

मेरठ में पहली बार आइटीआइ में हुई आनलाइन परीक्षा

सोमवार को पहली बार आइटीआइ (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) साकेत में आनलाइन परीक्षा हुई। जिसमें डिजिटल फोटोग्राफी, मल्टीमीडिया जैसे ट्रेड में छात्र- छात्राओं ने आनलाइन परीक्षा दी। परीक्षा के लिए कुल 54 छात्र पंजीकृत हुए थे। जिसमें केवल एक छात्र अनुपस्थित रहा। कोविड की वजह से आईटीआई में आनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था।मेरठ में पहली बार आइटीआइ में हुई आनलाइन परीक्षाजिसके बाद देश के अलग-अलग जिलों में आईटीआई की आनलाइन परीक्षा कराई जा रही है। मेरठ में अभी केवल दो ट्रेड की परीक्षाएं कराई गई हैं। शेष ट्रेड की परीक्षाएं आगे होंगी। आईटीआई साकेत के प्राचार्य पीपी अत्री ने बताया कि छात्रों को आनलाइन परीक्षा के लिए पहले से ही ट्रेनिंग दी गई थी। सेंटर पर आकर अलग-अलग दिनों में परीक्षार्थियों ने मॉक टेस्ट भी दिया था।

Must Read

मेरठ में पहली बार आइटीआइ में हुई आनलाइन परीक्षा